IPL Auction 2020 : Unsold All Rounders who can create Bidding War| वनइंडिया हिंदी

2019-12-19 37

Indian Premiere League season 13 is round the corner and before the mega event of cricket players as well as the fans are ready for the Auction for IPL 2020.

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 की नीलामी अबसे कुछ ही घंटों में होने जा रही है। तमाम क्रिकेटर्स समेत दुनिया भर के क्रिकेटर्स को इस इवेंट का बेसब्री से इंतजार रहता है। बता दें, आईपीएल 2020 के लिए इस बार का ऑक्शन कोलकाता में होने जा रहा है। आईपीएल के अगले साल होने वाले सीजन की नीलामी में अब सभी टीमों के पास कुल 85 करोड़ रूपये बचे हैं। ऐसे में सभी टीमें अपने पर्स में बची रकम से अपनी टीम में और मजबूती लाने का प्रयास करेंगी। पिछले सीजन की नीलामी के दौरान कई बेहतरीन खिलाड़ी अनसोल्ड रहे थे। लेकिन कुछ फ्रेंचाइजी ऐसी हैं जिनकी नजरें उन अनसोल्ड खिलाड़ियों में शामिल 3 ऑलराउंडर्स पर हैं जो उनकी टीम को मजबूती प्रदान कर सकते हैं। इस वीडियो में हम आपको उन्ही 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

#IPLAuction2019 #IPL2020 #Kolkata